रूपईडीहा-बहराइचः इंडो नेपाल सीमा पर एस0एस0बी के तैनाती के बाद भी नो मैंस लैंड से भारी मात्रा मे नेपाली शराब की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है जिसमे एस0एस0बी0 के जवानो के कार्य शैली पर बार बार किसी न किसी अवैधानिक कार्यो के लगातार क्रियानयन होने से जवानो के कर्तब्यो पर प्रन चिह लग रहा है जिसमे इंडो नेपाल सीमा के नो मैंस लैड पर कार्यरत 42वीं वाहनी मुंपुरवा बी0ओ0पी0 ,तथा सीतापुरवा बी0ओ0पी0 कें मध्य से होने वाली नेपाली शराब के 1500 शीशी रेम लीची ब्रांड को हल्का के सिपाहियो के लाईन के बावजूद कोतवाल आलोक राव एवं सिपाहियो की मदद से बरामद कर शराब माफिया सहित चार शराब तस्करो को आबकारी एक्ट के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जिनकी पहचान मुद्रिका जायसवाल पुत्र बिनु जायसवाल,सुजीत जासवाल,अमन जायसवाल ,संजीव जासवाल निवासी ग्राम बंजरिया के रूप मे हुआ । बरामद करने वाले टीम का नेतृत्व कोतवाल आलोक राव एस0आई0दिन दयाल राय,एस0आई0रवि प्रताप सिंह,एस0आई0संतो कुमार सिंह निरीक्षक (क्राईम ब्राच )तथा सिपाही रविन्द्र नाथ मिश्रा ामिल थे । शराब की बरादमी कोतवाली क्षेत्र रूपईडीहा के ग्राम बंजरिया निवासी मुद्रिका के बरामदा से किया गया है । ग्रामीणो ने अपना नाम न छापने के नाम पर बताया कि हल्का का सिपाही के सहयोग से इस गोरक्ष धंघे को वा्र से अंजाम दिया जा रहा था । पुलिस ने अपनी छबि को साफ सुथरा पे करने के लिए तस्करी तथा जुआ को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है ।