फोर्ड ने लखनऊ में लांच की नयी एस्पायर कार, दमदार है इसका लुक्स और फीचर

लखनऊ. प्रीमियम वर्ग के यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी फोर्ड इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नयी काम्पेक्ट एेंट्री लेवल सेडान एस्पायर लाँच की. जिसकी अखिल भारतीय शुरूआती कीमत 5.55 लाख रुपये है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने यहां नयी कार लाँच करते हुये कहा कि इसके आतंरिक और बाहरी साज सज्जा में बदलाव किये जाने के साथ ही बड़ा व्हील बेस दिया गया है।

उन्होंने कहा कि नयी कार को पेट्रोल और डीजल दोनों में उतारा गया है। इसमें 1.2 लीटर टीआईवीसीटी पेट्रोल इंजन है जो 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसी तरह से 1.5 लीटर टीडीसीआई डीजल इंजन है जो 26.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। दोनों में नया पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें अत्याधुनिक मनोरंजन के साधन के साथ ही 6.5 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है और नयी कार में अधिकतम छह एयरबैग भी दिये गये हैं।

  • खूबसूरत डिज़ाईन वाली, हर एंगल से स्टाईलिश, नई फोर्ड एस्पायर में रिडिज़ाईंड फ्रंट और रियर फेशिया तथा आलीशान और प्रीमियम स्टांस के लिए बड़े स्पोक्ड अलॉय हैं।
  • फोर्ड के फन-टू-ड्राईव क्रेडेंषियल नई 1.2 ली. पेट्रोल एवं भरोसेमंद 1.5 ली. डीज़ल इंजन के साथ ज्यादा प्रभावशाली हो गए हैं, इन दोनों में ही ऑल-न्यू 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है।
  • अत्यधिक किफायती ओनरशिप लागत के अलावा सेगमेंट में प्रथम 5 साल/100,000 किलोमीटर तक वारंटी का शानदार वैल्यू ऑफर।
  •  फोर्ड की अवार्ड-विनिंग सिंक 3 तथा हाई रिज़ॉल्यूशन 6.5 इंच टच-स्क्रीन और 6 एयरबैग्स के साथ सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ कनेक्टिविटी और सुरक्षा।

मेहरोत्रा ने कहा कि नयी कार पर पांच वर्ष / एक लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी जा रही है। नयी कार पांच संस्करणों और सात रंगों में उपलब्ध है। मैन्युअल ट्रांसमिशन पेट्रोल इंजन में नयी एस्पायर एंबियेंट की कीमत 5.55 लाख रुपये और डीजल एंबीयेंट की कीमत 6.45 लाख रुपये है।

ट्रेंड पेट्रोल की कीमत 5.99 लाख रुपये जबकि डीजल ट्रेंड की कीमत 6.89 लाख रुपये है। ट्रेंड प्लस पेट्रोल की कीमत 6.39 लाख रुपये तथा डीजल ट्रेंड प्लस की कीमत 7.29 लाख रुपये है। टिटेनियम पेट्रोल की कीमत 6.79 लाख रुपये और डीजल टिटेनियम की कीमत 7.69 लाख रुपये है। इसी तरह से टिटेनियम प्लस पेट्रोल की कीमत 7.24 लाख रुपये और डीजल टिटेनियम प्लस की कीमत 8.14 लाख रुपये है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में पेट्रोल 1.5 लीटर टीआईवीसीटी टिटेनियम की कीमत 8.49 लाख रुपये है। सभी अखिल भारतीय स्तर पर एक्स शोरूम कीमतें हैं।

अनुराग महरोत्रा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, फोर्ड इंडिया ने कहा, ‘‘नई फोर्ड एस्पायर एक संपूर्ण पैकेज है, जो उन लोगों के लिए टेलरमेड है, जो भीड़ से अपनी अलग राह पर चलते हैं और कार से बेहतर अनुभव की अपेक्षा रखते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सेगमेंट में कई सर्वश्रेश्ठ और इंडस्ट्री की, अपने में कई पहली विशेषताओं के साथ नई फोर्ड एस्पायर सुनिष्चित करती है कि हर ग्राहक को उसकी अपेक्षा के अनुरूप अनुभव मिले, फिर चाहे वह लुक्स हो, मनोरंजक ड्राईविंग हो, सुरक्षा हो या फिर सबसे किफायती ओनरषिप का अनुभव।’’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें