
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।नजीबाबाद के सामाजिक वानिकी क्षेत्र के डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह से वन माफियाओं ने मारपीट करी तो ऑफिस में हड़कंप मच गया। सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह ने बताया कि जब वह अपने घर से आ रहे थे तो अचानक उनके सामने पेड़ों की कटी ट्रैक्टर ट्राली नजर आई। उन्होंने ट्रैक्टर चालक से पूछा कि यह पेड़ कहां से कांटा है इसके कागज दिखाइएगा तो उसने कहा कि कागज नहीं है। मोहल्ला पठान पूरा से काटा है। इसके काटने का कोई परमिट नही बनता। तब डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह ने बताया की हरे पेड़ को काटने का परमिट वन विभाग द्वारा बनवाना जरूरी है बिना अनुमति के कोई भी पेड़ नहीं काटा जा सकता। उसने उस पर बहस की तो डिप्टी रेंजर ने उस से ऑफिस आने को कहा। वन माफिया ने ऑफिस में पहुंचते ही डिप्टी रेंजर से अभद्रता शुरू कर दी और हाथापाई पर उतर आया। जिससे ऑफिस में हड़कंप मच गया और सब उसे पकड़ने दौड़ने लगे लगे लेकिन मैं ऑफिस से निकल कर भाग गया। डिप्टी रेंजर ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त करके मंडी समिति में खड़ी करा दी गई है और आगे की कार्रवाई कराई जा रही है। आदर्श नगर पुलिस चौकी से मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की कार्यवाही के लिए इंतजार कर रहे हैं। तहरीर अभी नहीं मिली ट्रैक्टर चालक भोला को भी पकड़ लिया है।