श्री पा‌र्श्वनाथ जिनेंद्र शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव ने मांगी इच्छामृत्यु

राष्ट्रपति को लिखा पत्र, पुलिस सहित कई लोगों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। श्री पा‌र्श्वनाथ जिनेंद्र शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव रंजीत कुमार जैन ने इच्छामृत्यु की मांग की है। इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र भेजा गया है। कहा है, अगर अनुज्ञा प्रदान नहीं गई तो वह जल्द आत्महत्या कर लेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित दिनेश जैन, राजेन्द्र जैन, संजय जैन व अजय जैन की होगी। राष्ट्रपति को भेजे पत्र में रंजीत कुमार जैन पुत्र युद्धप्रकाश जैन निवासी रंजीतपुरी थाना सदर बाजार ने बताया, वह पार्श्व जिनेन्द्र शिक्षा समिति के सचिव पद पर नियुक्त रहा है। डा. संजय जैन, दिनेश कुमार जैन, राजेन्द्र कुमार जैन आदि ने आपस में साज करके उनके विरूद्ध झूठा मुकदमा थाना सदर बाजार में पंजीकृत करा दिया। जिसमें प्रधानाचार्य याचना भारद्वाज को भी नामजद किया गया। पुलिस ने उनको व याचना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वे लगभग 19 माह तक जिला कारागार में रहें। गत दिनों संजय जैन ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से सांठ-गांठ करके एक ओर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले में दर्शाया गया कि वे 28 अप्रेल को आयुक्त के कार्यालय में उपस्थित हुए। लेकिन उनका न तो इस मुकदमे से वास्ता है और न ही वे आयुक्त के यहां उपस्थित हुए। जिसकी पुष्टि सीसीटीसी कैमरों व उनके मोबाइल नम्बरों की सीडीआर से की जा सकती है। उनके विरूद्ध एससी/एसटी एक्ट का आरोप लगाने वाले राहुल राणा के विरुद्ध थाना मेडिकल पर 2015 में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। विवेचना में राहुल पर आरोप सिद्ध हुआ, जिसकी सुनवाई 14 अप्रेल को हुई, उसके बावजूद संजय जैन व राहुल राणा ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ करके झूठे मुकदमे में जेल भेजने के उद्देश्य से षडयंत्र के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया।

अनुज्ञा प्रदान नहीं की गई तो कर लेगा आत्महत्या
रंजीन जैन ने कहा, अब वह आगे जीना नहीं चाहता है, क्योंकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संजय जैन, राजेन्द्र जैन, दिनेश कुमार जैन, आदि ने एलानिया कहना शुरू कर दिया है कि फर्जी मुकदमे में जल्द ही जेल भेज देंगे। इस कारण वह इच्छा मृत्यु की अनुज्ञा चाहता है। यदि अनुज्ञा प्रदान नहीं गई तो वह जल्द आत्महत्या कर लेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश जैन, राजेन्द्र जैन व संजय जैन, अजय जैन की होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले