भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। आगामी 23 नवंबर को एआईएफटीपी का 46 वा स्थापना दिवस स्थानीय लायंस क्लब परिसर में मनाया जाएगा। खास बात यह है कि गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन व एआईएफटीपी के तत्वावधान में स्वाथ्य शिविर और जीएसटी पर सेमिनार “दृष्टि” का आयोजन भी होगा। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके गाँधी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय संस्था एआईएफटीपी का झंडा फहराया जायेगा। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा, जिसमें आँख, कान व स्वास्थ्य जाँच की जायेगी। उन्होंने बताया कि 2 बजे से जीएसटी पर सीए आँचल कपूर अमृतसर द्वारा सर्च एवं सीज़र पर मंथन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता डॉ. नवीन रतन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एचएल मदान चेयरमैन नार्थ जोन करेंगे। इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती प्रेमलता बंसल विशिष्ट अतिथि होंगी।