
पांच के खिलाफ मामला दर्ज एक फरार
भास्कर समाचार सेवा इटावा। कोचिंग पढ़ने जाती एक नाबालिग छात्रा को कस्बा के धर्मबकेवर इटावा। कोचिंग पढ़ने जाती एक नाबालिग छात्रा को कस्बा के धर्म विशेष के कुछ युवकों के द्वारा पीछाकर छेड़खानी की गई।किशोरी बदहवास की स्थिति में पिछले 4 दिनों से कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती है। परिवारी जन बालिका का उपचार करा रहे हैं। बालिका के परिजनों के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने कस्बा के पाँच युवकों के विरुद्ध छेड़खानी पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने चार युवकों गिरफ्तार भी कर लिया।एक युवक अभी फरार है।
थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 10 की नाबालिग बालिका को पिछले कुछ महीनों से कस्बा के कुछ युवक उससे फोन से बातें करके उसका ब्रेनवाश करने का प्रयास करते रहे। पीछाकर बालिका को छेड़खानी करते थे।बताते हैं युवकों को फोन से बात कराने में उनके ही उनके ही धर्म की कुछ युवतियों ने भी मदद की जो बालिका के साथ ही कोचिंग ने पढ़ने जाती थी। कोचिंग के दौरान आते जाते युवक परेशान करते थे
जिसके कारण परिजनों ने बताया कि किशोरी पिछले किशोरी करीब 2 महीने से गुमसुम सी रहने लगी थी।कुछ दिनों से डिप्रेशन में इस पर परिजनों ने किशोरी से पूछताछ की तो यह सारा माजरा सामने आया बताते हैं। किशोरी के परिजनों में इस संबंध में बकेवर थाना पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और पाँचों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर थाना प्रभारी बकेवर ने पुलिस की टीमों को बनाकर तत्काल आनन-फानन में दबिश देकर मामले में आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी होने पर सीओ भरथना विवेक जावलान के बकेवर थाना पर पहुँचकर किशोरी के परिजनों से मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी बकेवर विक्रम सिंह ने बताया की किशोरी के परिजनों के प्रार्थना पत्र पर पाँच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।मामले के पाँच नामजद आरोपियों में से चार आरोपी नफीस , इरफान, रेहान ,शनिराज, को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है। एक आरोपी तस्लीम की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। विशेष के कुछ युवकों के द्वारा पीछाकर छेड़खानी की गई।किशोरी बदहवास की स्थिति में पिछले 4 दिनों से कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती है। परिवारी जन बालिका का उपचार करा रहे हैं। बालिका के परिजनों के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने कस्बा के पाँच युवकों के विरुद्ध छेड़खानी पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने चार युवकों गिरफ्तार भी कर लिया।एक युवक अभी फरार है।
थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 10 की नाबालिग बालिका को पिछले कुछ महीनों से कस्बा के कुछ युवक उससे फोन से बातें करके उसका ब्रेनवाश करने का प्रयास करते रहे। पीछाकर बालिका को छेड़खानी करते थे।बताते हैं युवकों को फोन से बात कराने में उनके ही उनके ही धर्म की कुछ युवतियों ने भी मदद की जो बालिका के साथ ही कोचिंग ने पढ़ने जाती थी। कोचिंग के दौरान आते जाते युवक परेशान करते थे
जिसके कारण परिजनों ने बताया कि किशोरी पिछले किशोरी करीब 2 महीने से गुमसुम सी रहने लगी थी।कुछ दिनों से डिप्रेशन में इस पर परिजनों ने किशोरी से पूछताछ की तो यह सारा माजरा सामने आया बताते हैं। किशोरी के परिजनों में इस संबंध में बकेवर थाना पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और पाँचों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर थाना प्रभारी बकेवर ने पुलिस की टीमों को बनाकर तत्काल आनन-फानन में दबिश देकर मामले में आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी होने पर सीओ भरथना विवेक जावलान के बकेवर थाना पर पहुँचकर किशोरी के परिजनों से मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी बकेवर विक्रम सिंह ने बताया की किशोरी के परिजनों के प्रार्थना पत्र पर पाँच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।मामले के पाँच नामजद आरोपियों में से चार आरोपी नफीस , इरफान, रेहान ,शनिराज, को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है। एक आरोपी तस्लीम की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।