ठगी करने वाले ईरानी गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर ठगी करने वाले ईरानी गैंग के चार अभियुक्त पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं धोखाधड़ी व टप्पेबाजी करके सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर धन ऐंठने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन 420 के तहत सिविल लाइन पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन कर संदिग्धों का फोटो लोगों को दिखाकर एवं सोशल मीडिया की सहायता से मुखबिर लगाये गये एवं मुखविर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त निशार मिस्किन सैय्यद पुत्र मिस्किन सैय्यद निवासी अम्बेवली कल्याण महाराष्ट्र, इकबाल पुत्र इज्जत अली निवासी मौहल्ला लेशवाड़ा मदीना कालोनी देवबन्द उत्तर प्रदेश, साबिर पुत्र इज्जत अली निवासी मौहल्ला लेशवाड़ा मदीना कालोनी देवबन्द उत्तर प्रदेश व सलमान अली पुत्र यूसूफ अली निवासी मौहल्ला लेशवाडा मदीना कालोनी देवबन्द उत्तर प्रदेश को 27 मई 2022 को साकेत नई दिल्ली जाकर गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में वादी से चोरी किया गया सोने का कड़ा कीमत लगभग 3 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त आई-10 कार, एक मोटरसाईकिल, दो एन्ड्राइड मोबाइल फोन आदि भी बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह ईरानी गैंग के सदस्य है, ये भारतवर्ष में घूम घूमकर खुद को पुलिस वाला बताकर व भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर उनको झांसे में लेते हैं और लोगों से उनका कीमती सामान जैसे ज्वैलरी, मोबाइल, रूपये आदि चोरी कर लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनको न्ययालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें