यूपी में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से चार की मौत, 19 घायल

बलरामपुर । जिले के थाना महराजगंज तराई क्षेत्र के कौवापुर-महराजगंज सड़क मार्ग पर सोमवार तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 19 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक ही परिवार से तीन लोग पति, पत्नी और पुत्र थे।

गोण्डा जिले के गुमड़ी गुमान पुरवा स्थित ईट-भट्ठे पर कार्य कर रहे मजदूरों के परिवार को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली उनके गांव लोहेपनिया जा रहा था। कौवापुर-महराजगंज तराई सड़क मार्ग पर एक वाटर प्लांट के निकट पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो डेढ़ वर्षीये मासूम तथा पति-पत्नी थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने घायलों से जानकारी लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया।
प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज तराई राजित राम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एंबुलेंस तथा उप्र-100 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घटना में भारत पुत्र सुरेश(25), नान्हू पुत्र भारत(डेढ़ साल), रेशमा पत्नी भारत(25), सतीश (डेढ़ साल) निवासीगण ग्राम लोहे पनिया थाना महाराजगंज तराई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें