गन प्वाइंट पर चार बदमाशों ने रोकी स्कूल बस, लूट का प्रयास

विरोध करने पर चालक के साथ मारपीट, पुलिस ने घटना से झाड़ा पल्ला

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।रोहटा चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर शुक्रवार सुबह दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल के बल पर स्कूल की गाड़ी के चालक को रोक लिया। लूटपाट का विरोध करने पर चालक के साथ मारपीट की। अपने को घिरा देख बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

गांव भलसोना निवासी श्रवण कुमार शर्मा पुत्र महक सिंह चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर स्थित एक पब्लिक स्कूल में बस चलाता है। शुक्रवार की सुबह डूंगर व जटपुरा गांव से स्कूल के बच्चे लेकर भलसोना पुल के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए चार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर चालक को आतंकित करते हुए बस को रुकवा लिया। चालक को जबरन नीचे उतारकर बस को लूटकर ले जाने का प्रयास किया। चालक श्रवण कुमार शर्मा ने विरोध किया और बदमाशों से भीड़ गया। शोर-शराबा सुनकर खेत में काम कर रहे मजदूर दौड़कर सड़क पर पहुंच गए। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले ही चारों बदमाश हवा में पिस्टल लहराते हुए डूंगर की ओर फरार हो गए।

पीड़ित को पुलिस ने टरकाया
पीड़ित ने डायल-112 पर घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुची और छानबीन कर लौट गई। बाद में पीड़ित ने घटना की सूचना पुठ पुलिस चौकी पर दी। चौकी पुलिस ने घटनास्थल सरधना थाना क्षेत्र का बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। बाद में पीड़ित ने सरधना थाने में तहरीर दी है। वहा भी पुलिस ने जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कर पीड़ित को टरका दिया।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
पीड़ित श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए अपना मुकदमा कायम कराने की मांग की है। नवागत रोहटा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने घटना के बारे में जानकारी से इंकार किया है।