कांग्रेस के पूर्व विधायक के विरुद्ध दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मलिहाबाद से पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत के खिलाफ जमानत के तौर पर मिले करोड़ों रुपयों को धोखाधड़ी करके हड़पने एवं जानमाल की धमकी देने के आरोपों में गोमतीनगर कोतवाली में गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया वादी राजेश पाण्डे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 80/2024 धारा 406,419,420,467,468,471,506,504 आईपीसी में दर्ज किया। एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष गोमतीनगर को आदेश दिया की वह मामले की रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी