रेलवे में भर्ती के नाम पर की 44 लाख की ठगी , सीओ के आदेश पर दो जालसाजों के खिलाफ हुई एफआईआर , तीन युवक हुए धोखाधड़ी का शिकार

भास्कर समाचार सेवा

मुरादाबाद । थाना मझोला के क्षेत्र मिलन विहार टीमआईएमटी के पीछे निवासी राजेंद्र कुमार ने सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर के दरबार में पेश होकर उनसे शिकायत करते हुए एक प्रथना पत्र उन्हें दिया । जिसमें पीड़ित राजेंद्र कुमार ने सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर को बताया थाना सिविल लाइन के कांठ रोड़ गुलाब मस्जिद के पीछे वाली गली निवासी सुधीर कश्यप और हरियाणा के कैथल निवासी विनोद कुमार से उसकी मुलाकात हुई थी। जिसमें दोनो आरोपियों ने उसके बेटे रवि और उसके दोस्तों मनीष , मनोज नेगी को देखते हुए कहा इनकी सरकारी नौकरी रेलवे में वह लगवा देंगे लेकिन इसमें काफी खर्च हो जाएगा । पीड़ित ने सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर को बताया वह उनके झांसे में आ गया और दो हजार 18 में कोरोना कॉल से पहले पांच साल पूर्व 44 लाख रुपए अलग अलग उनके खातों में डलवा दिए । इसी दौरान कोरोना आ गया। आरोपी कोरोना का बहाना बनाकर उसे टरकाते रहे। कोरोना खत्म हो जाने के बाद भी जब उसके बेटे और दोस्तों की सरकारी नौकरी रेलवे में नही लग पाई तो उनसे दी गई रकम वापस मांगी गई। इस पर दोनो आरोपियों ने कहा तुम्हारे बेटे रवि और उसके दोस्तों की रेलवे में ही फोर्थ क्लास में सरकारी नौकरी लग चुकी हैं और यह उसके जोइनिग पत्र है। जाकर अपनी सरकारी नौकरी जॉइन कर ले ।

पीड़ित का बेटा रवि जब जोइनिग लेटर लेकर अपने अन्य साथियों मनीष , मनोज नेगी के साथ रेल विभाग के आला अधिकारियों के पास पहुचा पता चला जो लेटर उनके पास है। वह सभी फर्जी बनाए हुए हैं। रेल अधिकारियों की यह बात सुनते ही तीनो युवक हैरत में पड़ गए और फोन पर शिकायत अपने अपने परिवार वालो से की सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल इंस्पेक्टर मझोला संजय कुमार पंचाल को प्रथना पत्र पर तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश जारी किए। जिस पर कल थाना मझोला में आरोपी विनोद कुमार और उसके साथी सुधीर कश्यप के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ अर्पित कपूर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के भी आदेश दिए हैं। दोनो आरोपी द्वारा तीनो युवकों से रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाए जाने के नाम पर 44 लाख रुपए की बड़ी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है। तीनो युवकों के पिता द्वारा यह बड़ी रकम अपना मकान व जमीन बेचकर और अन्य लोगों से ब्याज पर पैसा लेकर दोनो आरोपियों के खाते में डाले थे । ठगी का शिकार हुए इन लोगों का कहना है अब सभी लेनदार उन्हें पैसा वापस करने के लिए कह रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें