वात्सल्य ग्राम में आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का हुआ समापन

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन। दो दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन 26, 27 नवंबर को गोटेचा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के सौजन्य से लगाया गया था जिसका समापन दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के द्वारा औषधि एवं चश्मा वितरण से हुआ। शिविर में 467 नेत्र रोगियों का परीक्षण हुआ तथा 360 मोतियाबिंद रोगियों का सफल आप्रेशन किया गया।
   वात्सल्य ग्राम में स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय के अंतर्गत साध्वी रितंभरा के नेतृत्व में दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 360 मोतियाबिंद रोगियों का मुंबई के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल एवं उनकी टीम के द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया ।
औषधि वितरण करते हुए  साध्वी ऋतंभरा  ने कहा कि नेत्र ज्योति प्रदान करना सबसे बड़ा दान है क्योंकि हमारे शरीर में चक्षुओं का महत्वपूर्ण स्थान है चाहे अंत: चक्षु हों या वाहि चक्षु ,नेत्र  मनुष्य  को रास्ता दिखाने का काम करते हैं वह रास्ता जिस पर चलकर मनुष्य अपने जीवन का कल्याण करता है। हमें अपने आस-पास  के लोगों की भी चिंता करनी चाहिए ,गरीबों का सहारा बनना चाहिए यदि एक व्यक्ति किसी एक असहाय  व्यक्ति का सहारा बनता है तो इस संसार में कोई असहाय और गरीब नहीं रहेगा क्योंकि परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म होता है और यदि हम पर प्रभु की कृपा है हम सभी प्रकार से सक्षम है संपन्न है तो हमें समाज की सेवा में स्वयं को तन मन धन से अर्पित करना चाहिए, तभी इस देश और समाज का कल्याण होगा। वात्सल ग्राम सेवा का वह प्रकल्प है जहां निराश्रितों को आधार दिया जाता है ऐसे कार्यों में समाज का सहयोग अनिवार्य है।
शिविर का आयोजन   गोटेजा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा किया गया जिसमें डॉ विशाल राठौर डॉ मयूर अग्रवाल, डॉ राहुल जैन, आरती अग्रवाल, आनन्द जयपुरिया,डॉ सौरभ रामुका, डॉ जूही अग्रवाल, डॉ अनुज वाहुवा, डॉ जुगल शाह,डॉ ऋषभ चंद्र ने मोतियाबिंद रोगियों का सफल ऑपरेशन 
शिविर में  मथुरा वृंदावन के अतिरिक्त फिरोजाबाद ,फर्रुखाबाद ,कासगंज,एटा, शाहजहांपुर, पीलीभीत ,बदायूं  अलीगढ़,आगरा 8 जिले से रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया । ऑपरेशन के बाद नेत्र रोगियों को साध्वी ऋतंभरा द्वारा चश्मा एवं औषधि का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुनय झा नगर आयुक्त मथुरा उपस्थित रहे  ,विशिष्ट अतिथि के रूप में  उत्तर प्रदेश पत्रकार संघ के अध्यक्ष  हेमंत तिवारी कुमार एवं डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव नेशनल यूनियन जनरलिस्ट ऑफ इंडिया की  विशेष उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का संयोजन मीनाक्षी अग्रवाल ने किया एवं सहयोगी के रूप में बाल जी चतुर्वेदी , रमाकांत शर्मा महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह एवं वैशिष्ट्यम विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा
कार्यक्रम का संचालन शिशुपाल सिंह एवं महेश खण्डेलवाल ने आभार व्यक्त किया।
                              

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन