निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, निशुल्क चश्मा, दवाइयां वितरित

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद । एक विशाल फ्री कैंप श्री श्याम नेत्रालय के सौजन्य से नजीबाबाद की पालोमल कॉलोनी नमकीन फैक्ट्री में आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर प्रियंका मलिक आई स्पेशलिस्ट फेको सर्जन द्वारा लगभग 200 मरीज की जांच की गई और उन्हें चश्मा ओर आई ड्रॉप निशुल्क वितरित की गई। इसी कैंप में आए हुए डॉक्टर संदीप चौधरी हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा ढाई सौ से 300 मरीज का परीक्षण किया गया, उन्हें सलाह दी गई और दवाईयों का भी निशुल्क वितरण किया गया। डॉ संदीप चौधरी हड्डी रोग विशेषज्ञ एक बहुत ही अनुभवी सर्जन है। जिनके द्वारा 200_ 300 मरीजों की जांच व उन्हें सलाह दी गई। कैंप में आए स्टाफ सुशील चौधरी का भी विशेष योगदान रहा। उन्होंने मरीजों को दिखाने में और उन्हें दवाइयां दिलाने में उनकी मदद की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें