भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर/नानौता सहकारी समिति संचालक मण्डल पद के लिए किया गया मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हुआ,वोट डालने का कार्य सुबह लगभग 9 के बाद हुआ, मतदाताओ में वोट डालने का भारी उत्साह देखने को मिला और एक दो बूथ छोड़ बाकि सभी बूथों पर मतदाताओ की लम्बी कतार शाम 3 बजे तक देखने को मिली,नानौता सहकारी समिति संचालक मण्डल पद के लिए ग्राम कुंवाखेडा,खुडाना,भाब्सी,जन्धेडी,काशीपुर,भारी,याहियापुर,माधोपुर,तथा नानौता से उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए, निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार व एम डी अंकुर शर्मा तथा थाना अध्यक्ष नानौता के नेत्रत्व में उपनिरिक्षक पुष्पेन्द्र कुमार ने किसान सेवक इण्टर कालेज में मतदान कराने के लिए कड़ी महनत करते हुए हजारो मतदाताओ से शांतिपूर्ण मतदान कराने का अहम कार्य किया, देर शाम हुए मतगणना में नानौता से अमानुल्लाह खान ने 474 वोट हासिल कर अपने विरोधी प्रत्याशी शकील खान को 439 वो के साथ 35 वोटो से जीत हासिल की, वही ग्राम माधोपुर से सादीन,ग्राम कुआखेड़ा से क्रष्णा,ग्राम भाब्सी से दिलावर,ग्राम काशीपुर से मुन्नी,ग्राम तिकरोल से सोमपाल,ग्राम भारी से ब्रजेंदर सिंह,ग्राम ब्क्दोली से शीशपाल विजयी प्राप्त की।