जी-20 शिखर सम्मेलन शुरु, पीएम मोदी ने भारत मंडपम में किया मेहमानों का स्वागत, जानिए पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली (ईएमएस)। इस समय भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है। पीएम नरेन्द्र मोदी शिखर सम्मेलन में आए मेहमारों का स्वागत करने में जुटे हुए हैं।
हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में पहुंच चुके हैं। वहीं जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के अलावा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सहित अन्य विदेशी राजनेता दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंच चुके हैं।
इसी दौरान यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल तथा तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।