बलिदान दिवस पर देश की आजादी में गांधी जी के योगदान को किया याद

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। स्थानीय अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल में मौलाना आजाद सामाजिक एकता समिति के बैनर तले जमील कुरैशी आजाद के संयोजन में गांधी बलिदान दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि खिजर कुरैशी म.प्र. और विशिष्ट अतिथि एसपीएस यादव ने महात्मा गांधी के देश की आजादी में दिए गए योगदान का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम आयोजक जमील कुरैशी आजाद ने कहा महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में अनेक आंदोलन किये और जेल भी गए। गांधी जी ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया और देश के बंटवारे की बात को नहीं माना। गांधी जी की 30 जनवरी 1948 को हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा देश के लोग गांधी जी के विचारों को जिंदा रखने का संकल्प लें। हिन्दू मुसलमान एक दूसरे की जरूरत हैं और इस देश को टूटने नहीं देंगे। गांधी जी ने कर्बला के शहीदों की मिसाल देकर देश को आजाद कराया। व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कोई भी सरकार या किसी भी विचार धारा के लोग गांधी जी के योगदान को नकार नहीं सकते। विश्व के कई देशों में गांधी जी की प्रतिमाएं आज भी लगीं हुई हैं। गांधी जी ने लोगों में देश की आजादी का जज्बा पैदा किया आज हम आजाद देश मे रह रहे हैं। शफी अहमद बालक ने कहा गांधी जी ने 15 अगस्त 1947 को देश को आजाद कराया और महात्मा गांधी को 30 जनवरी 1948 को शहीद कर दिया गया। देश की आजादी में मौलाना अबुल कलाम आजाद का भी बड़ा योगदान है। आयोजक जमील कुरैशी ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का बैज लगाकर, शाल उढ़ाकर स्वागत किया। फुरकान अंसारी, वैभव यादव, मो. एहसान आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में कामिल कुरैशी, आकाशदीप जैन, जैनुल आबेदीन, अनवार हुसैन, अब्दुल हन्नान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।