नगर पंचायत में बहेगी विकास की गंगा: फैज़ान खान

भास्कर समाचार सेवा

सैफनी/रामपुर। तहसील शाहबाद में नव निर्मित नगर पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष फैजान खान ने शपथ ग्रहण होने के बाद अपना कार्यभार संभाला इसके साथ ही उन्होंने नगर में विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में कोई लापरवाही ना बरतने को लेकर कर्मचारियों को हिदायत दी।
नगर पंचायत सैफनी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष फैजान खान ने कार्यभार संभालने के बाद नगर पंचायत में स्थित कार्यालय में पहुंचकर नगर में अधूरे पड़े कार्य तथा नगर के नागरिकों की समस्याओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगर के अधिशासी अधिकारी प्रेम चंद बिन्द तथा कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नगर में जो कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा नगर में साफ-सफाई पानी तथा नालों की साफ-सफाई का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी शासन की मंशा के अनुसार नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है और नगर के विकास के लिए मैं पूर्ण रूप से तैयार हूं किसी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचायत बोर्ड की बैठक कराई जायेगी जिसमें नगर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द कार्यों को पूरा कराया जायेगा।साथ ही नगर बसियो को भी संदेश दिया कि निःसंदेह अपने चेयरमैन से सपनी समस्या बताए बह बहुत जल्दी समाधान किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें