सौरव गांगुली ने सेमीफाइनल को लेकर पाकिस्तान को दी चुनौती

नई दिल्ली । एक ओर जहां भारतीय टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, तब दूसरी ओर पाकिस्तान की जान अटकी हुई है। बदले हुए समीकरण में बाबर सेना का टॉप-4 में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। उधर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करे और भारत के खिलाफ मुकाबले में उतरे। दादा ने कहा, मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे और भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबला हो। इससे बड़ा सेमीफाइनल नहीं हो सकता।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान अपना आखिरी मैच शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा, उन्हें यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। विरोधियों के आधार पर भारत के सेमीफाइनल की तारीख और स्थान भी बदल जाएगा। अगर यह न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान के खिलाफ है, तब भारत का सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन अगर पाकिस्तान क्वॉलिफाइ करता है, तब भारत 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में सेमीफाइनल खेलेगा।

यही सबसे बड़ा कारण है कि दादा भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल चाहते हैं। गांगुली ने कहा कि वह भारत की संभावनाओं को बर्बाद नहीं करना चाहते क्योंकि वे पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें