500 में गैस सिलेंडर, 3100 रुपए क्विंटल धान, छत्तीसगढ़ में BJP के घोषणा पत्र की जानिए ये बड़ी बातें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विभानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है। दोनों पार्टियां जनता से कई नए वादे भी कर रही हैं। इस बीच राज्य के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र लांच करते हुए कहा कि चुनाव का घोषणा पत्र हमारे लिए संकल्प पत्र होता है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन करने जा रही है। हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का कार्य करेंगे। खास बात यह है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को “मोदी की गारंटी” टैग लाइन से सजाया है।

भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किसान,धान और भगवान राम भी हैं। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल और 500 रुपये में गैस का सिलेंडर कई महत्त्वपूर्ण बातें हैं।

500 रुपये में गैस का सिलेंडर
छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना
छत्तीसगढ़ शक्ति पीठ को उत्तराखंड के तर्ज पर होगा विकसित
कृषि उन्नति योजना की होगी शुरुआत
21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर होगी
किसानों को एकसाथ किया जाएगा भुगतान
धान खरीदी से पहले मिलेगा बारदान
हर विवाहिता महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना
महतारी वंदन योजना की शुरूआत करेंगे
12 हजार रुपए सालाना हर विवाहित महिला को देने का फैसला
2 साल में 1 लाख खाली पदों में होगी भर्ती
18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर घर
तेंदुपत्ता संगग्रहण 5500 रुपये प्रति मान बोरा, 4500 रुपये का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को मिलेगा
चरण पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च
आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से किया जाएगा
भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर कटोर जांच होगी
नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी

5 साल में राज्य को पूर्ण विकसित बनाएंगे

घोषणापत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आने वाले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे। अमित शाह ने इसी के साथ कहा कि ये हमारा घोषणा पत्र नहीं, यह हमारे लिए एक संकल्प पत्र है।

BJP ने लोगों से किया ये वादा

शाह ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र “मोदी की गारंटी” तैयार किया है। शाह ने कहा कि इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल या एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर खरीदी जाएगी। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा।

भूपेश बघेल को इस बात का है डर

शाह ने आगे सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठा प्रचार करने में पूरे देश में इनका कोई सानी नहीं है। शाह ने कहा कि सीएम ने बस झूठा प्रचार कर 5 साल के लिए यहां सरकार चलाई, लेकिन इसमें उन्होंने केवल घोटाले ही किए।

अपना वादा पूरा नहीं कर सकी कांग्रेस

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 5 वर्ष में कानून व्यवस्था के मामले में भी भूपेश बघेल सरकार फिसड्डी साबित हुई। इन्होंने 300 से ज्यादा वादे किए थे, जो पूरे नहीं किए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें