दूसरी पत्नी का विरोध करने पर पहली पत्नी को दिया तीन तलाक

पहली पत्नी को बच्चों सहित धक्के देकर घर से निकाला

हापुड़।सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।एक पति दूसरी पत्नी को लेकर अपने घर पहुंच गया।सौतन को देख पहली पत्नी आग बबूला हो गयी।जिसका पीडिता पत्नी ने विरोध किया तो पति ने मारपीट कर पहली पत्नी को तीन तलाक दे डाला।और महिला को बच्चों सहित धक्के देकर घर से निकाल दिया।जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने का दरवाजा खटखटाया।महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करने मे जुट गई।
जानकारी के मुताबिक धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलेहड़ा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति दूसरी पत्नी को लेकर घर पहुंच गया।जिसका पहली पत्नी ने विरोध किया तो पति आक्रोशित हो गया और पत्नी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के बाद तीन तलाक दे दिया।और बच्चों सहित धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया।आरोप है कि महिला की शादी अब से करीब 23 वर्ष पूर्व जनपद मेरठ हररा सरूरपुर तहसील सरधना निवासी दिलशाद के साथ हुई थी।अब हाल में वो पिपलेहड़ा थाना धौलाना जनपद में रह रहे हैं।महिला पर तीन बच्चे भी है।पति और ससुराल के लोग शादी के बाद से ही प्रताड़ित करते आ रहे हैं।धौलाना थाना पहुंची पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करने मे जुट गई। इस संबंध मे थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि संज्ञान मे आया है और तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।जांच पड़ताल करने के बाद आवश्यक कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें