घाटमपुर : कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या

संघ के नगर प्रचारक के साथ मारपीट, मामले में राष्ट्रपति को संबोधित दिया ज्ञापन

घाटमपुर। मंगलवार दोपहर घाटमपुर तहसील परिसर पहुंचे भारी संख्या में बजरग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा हैं। बजरंगदल कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ तहसील परिसर में जुटते देख तहसील परिसर में भारी पुलिसबल मौजूद रहा। इस बीच बजरंगदल कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। जिंसके बाद बजरग दल कार्यकर्ताओं ने जोर जोर से जय श्री राम के नारे लगाए। जिंसके बाद एसडीएम घाटमपुर आयुष चौधरी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बीते 20 फरवरी को कर्नाटक के शिमोगा मे बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की मुस्लिम जिहादियों के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। उनके हत्यारों को फांसी देने की मांग की हैं। वही घाटमपुर कस्बे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर प्रचारक को मुस्लिम जिहादियों के द्वारा धार दार हथियार से मारकर घायल कर दिया।

जिनका उपचार कानपुर स्थित एलएलआर(हैलट)अस्पताल में चल रहा हैं। जिसके चलते बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में दोषियों पर फांसी की सजा की मांग की हैं। इस दौरान बजरंग दल जिला सयोजक शुभम शौर्य अग्निहोत्री, सुरक्षा प्रमुख वीरेंद्र त्रिवेदी, अपूर्व भदौरिया, गजराज सिंह, मनीष सचान, पंकज जी , नवीन दीक्षित, प्रतीक द्विवेदी, उत्तम पंडित,सोभित सेंगर, मनेंद्र चंदेल, राजेश सिंह, मिलेराम तिवारी, जीतू पंडित, इशू अवस्थी , हेमंत अवस्थी, अमित  , नवरत्न , संगम ,आकाश  राहुल , मयंक , शिवम मिश्रा, सोनू गुर्जर, सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें