निशुल्क होंगे सभी प्रकार के सीटी स्कैन
संयुक्त अस्पताल के डाक्टरों के परामर्श पर मिल सकेगी सुविधा
गाजियाबाद । संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में सोमवार को सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है। सीएमओ डा. एनके गुप्ता और संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डा. नरेश विज ने संयुक्त रूप से सीटी स्कैन की सुविधा का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएमओ ने बताया कि पूरे मंडल में यह सुविधा अपनी तरह की पहली सुविधा है। अब यहां मरीजों को निशुल्क कंट्रास्ट और डिजीटल स्कैन की सुविधा मिलेगी। संयुक्त अस्पताल में यह सुविधा पीपीपी माडल पर शुरू की गई है। मरीजों को यह सुविधा केवल संयुक्त अस्पताल के डाक्टरों के प्रेस्क्रिप्शन पर ही मिल सकेगी। एमएमजी अस्पताल के डाक्टरों को भी यदि एडवांस सीटी स्कैन की कराने की जरूरत महसूस होगी तो वे मरीज को संयुक्त अस्पताल रैफर कर सकेंगे। बता दें कि अब तक केवल जिला एमएमजी अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध थी। एमएमजी अस्पताल में इसके लिए मरीज से पांच सौ रूपए चार्ज किए जाते हैं, और केवल सादा सीटी स्कैन ही किया जाता है।
ये एडवांस सीटी स्कैन किए जा सकेंगे :
संयुक्त अस्पताल में सीटी हैड और सीटी हैड कंट्रास्ट सीटी एंजियोग्राफी, सीटी चैस्ट फॉर लंग्स, सीटी स्कैन लॉअर एवडोमेन और हॉल एवडोमेन, ट्रिपिल फेस सीटी एवडोमेन, सीटी एंजियोग्राफी एवडोमेन/चैस्ट, सीटी एंटरोक्लोसिस, सीटी स्कैन नैक, सीटी स्कैन ऑरबिट्स, सीटी स्कैन ऑफ पैरा नसल साइनेस, सीटी स्पाइन, सीटी टैंपोरल बोन, सीटी डेंटल, सीटी स्कैन लिमब्स, सीटी गाइडेड इंटरवेंशन (एफएनएसी), सीटी गाइडेड ट्रूकट बायोप्सी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इस तरह की एडवांस जांचों की सुविधा किसी सपने से कम नहीं है। अब मरीजों को एडवांस जांचों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सीएमएस डा. नरेश बिज ने बताया कि सोमवार को पहला सीटी स्कैन जगदीश प्रसाद का किया गया। श्री प्रसाद सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं।
एडवांस सीटी स्कैन की सुविधा निशुल्क होगी :
यह सुविधा मरीजों के लिए पूरी तरह से निशुल्क होगी। इस सेंटर को पुणे के कृष्णा डायग्नोस्टिक्स कंपनी की ओर से संचालित किया जाएगा। कंपनी ने सेंटर के लिए ऑन लाइन 100 डॉक्टर्स का पैनल तैयार किया है। पैनल में शामिल डॉक्टर ऑनलाइन सीटी स्कैन को देखकर उसका विश्लेषण करेंगे और चंद मिनटों में ही रिपोर्ट तैयार करके देंगे। सीटी स्कैन सेंटर के प्रभारी डा. अनमोल रावल ने बताया कि हमारे पुणे में बैठे विश्लेशक पैनल में करीब 100 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है। इनमें एक से पांच डॉक्टर प्रतिदिन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन रहेंगे। जो स्कैन को देखकर अपनी रिपोर्ट तैयार करके देंगे। जिसके चलते मरीजों को रिपोर्ट के लिए घंटों या दिनों का इंतजार नहीं करना होगा। इसके अलावा एक्सपर्ट आपस में डिस्कस करके रिपोर्ट तैयार करेंगे तो निसंदेह वह बेजोड़ होगी। मरीजों को चंद मिनटों में ही सिटी स्कैन की रिपोर्ट मिल जाएगी।