क्रेडाई ग़ाज़ियाबाद ने किया नई टीम का गठन

अतुल शर्मा

साहिबाबाद: क्रेडाई ग़ाज़ियाबाद के वर्तमान कार्यकाल के 2 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद नई टीम का चयन किया गया है। क्रेडाई के संपन्न हुए चुनावों में संगठन के नए पदाधिकारियों को अब शहर की बागडोर सँभालने का मौका दिया गया है। जिसमें विजय जिंदल को चेयरमैन, गौरव गुप्ता को प्रेसिडेंट, राकेश अगरवाल को वाईस प्रेसिडेंट, मनीष जैन को वाईस प्रेसिडेंट, नितिन गुप्ता को वाईस प्रेसिडेंट, विपुल गिरी को सेक्रेटरी, शरण बंसल को जॉइंट सेक्रेटरी और आशीष अगरवाल को ट्रेजरार नियुक्त किया गया है।

क्रेडाई ग़ाज़ियाबाद लोनी, राजनगर एक्सटेंसन, वैशाली, वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार, मोदीनगर, क्रोस्सिंग्स रिपब्लिक, मोहन नगर व ग़ाज़ियाबाद के सभी क्षेत्रों में जहाँ प्रोजेक्ट बन रहें हैं उन सब पर नज़र रखेगी | क्रेडाई ग़ाज़ियाबाद बिल्डर और बायर्स की समस्याओं के लिए अलग अलग विभागों के माध्यम से उसका निवारण करेंगे। जिससे की किसी भी डेवलपर और बायर को प्रोजेक्ट से सम्बंधित समस्या का सामना ना करना पड़े। ग़ाज़ियाबाद में इस संस्थान के पूर्णतः सक्रिय हो जाने से अब घर खरीदारों को और भी सहूलियत मिलेगी और साथ ही डेवलपर्स भी इस संस्था के ज़रिये लाभ उठा सकेंगे।

क्रेडाई ग़ाज़ियाबाद के ऑफिसियल स्पोक्सपर्सन और प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता ने बताया की इस कदम के पीछे ग़ाज़ियाबाद को आगे लेकर आना था | दो बर्ष की अवधि के बाद इलेक्शन द्वारा नए टीम का चुनाव किया गया है। हमारी कोशिश रहेगी की हर बायर और डेवलपर की समस्या का हम समाधान कर सकें और साथ ही शहर के विकास में पूर्ण सहयोग कर और भी बेहतर बना सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें