गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की अगुवाई में मुठभेड़, मोबाइल स्नैचिंग के दोनों शातिर बदमाश घायल

गाजियाबाद: पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के निर्देशन में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बदमाशों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें आईना दिखाने का कार्य किया है। इसी क्रम में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।

दोनों बदमाशों का क्षेत्र में काफी आतंक था और वे पलक झपकते ही मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे देते थे। इन दोनों के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी।

पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों बदमाशों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को मिली अहम बरामदगी
पुलिस ने इनके कब्जे से लूट-छिनैती के 7 मोबाइल फोन, चोरी की गई बाइक और अवैध असलहे बरामद किए हैं। इस संबंध में एसीपी प्रियाश्री पाल ने जानकारी दी कि सीपी साहब के आदेश और डीसीपी के नेतृत्व में क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग की जा रही है।

कैसे हुई मुठभेड़
मंगलवार रात्रि करीब 11:20 बजे थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र अंतर्गत जल प्लांट अंडरपास के पास चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। थाना प्रभारी सरिता मलिक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अंकित व पुलिस बल द्वारा एक संदिग्ध बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और रिछपाल गढ़ी पुलिया की ओर भागने लगे।

पुलिस टीम ने रिछपाल गढ़ी की पुलिया पर तैनात दूसरी टीम को सूचना दी। दोनों तरफ से घिरते देख बदमाशों ने जल प्लांट के पास बाइक छोड़कर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी।

पहचान और आपराधिक इतिहास
पूछताछ में एक बदमाश की पहचान सनी निवासी हापुड़ और दूसरे की पहचान देवेश निवासी क्रॉसिंग रिपब्लिक के रूप में हुई है। इनसे बरामद काली अपाचे बाइक कविनगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। बरामद 7 मोबाइल फोन गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र से लूटे गए थे। इनके पास से 2 अवैध तमंचे, एक जिंदा कारतूस, और दो खोखा कारतूस भी मिले हैं।

बदमाश देवेश पर 7 और सनी पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

प्रभाव
दोनों शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि ये दोनों ही अपराधी कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह

AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक