गाजीपुर : खाकी के खिलाफ थाना में धरना पर बैठे सत्ता पक्ष के खादीधारी

कहां, थानाध्यक्ष के लाइन हाजिर होने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन
एसडीएम द्वारा 48 घंटा में एसओ के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

गाजीपुर. जनपद में आखिरकार कासिमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं का गुस्सा फूट ही गया। उनके खिलाफ कार्रवाई की आवाज बुलंद करते हुए सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता थाना में धरना पर बैठकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के लाख समझाने पर भी जिद्द पर अड़े रहे कि जब तक थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर नहीं किया जाएगा, तब तक धरना समाप्त नहीं करेंगे।थाना में धरना पर बैठे भाजपा नेताओ का आरोप था कि कासिमाबाद थानाध्यक्ष हमेशा वर्दी का दुरुपयोग करते रहे हैं। गैर राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं की कौन कहे, वह सत्ता पक्ष के नेताओं को भी कुछ नहीं समझते। उनसे भी आएदिन दुर्व्यवहार करना इनके लिए आम बात है।

आरोप लगाया कि एक मामले में कोतवाल के दलाल ने पैसा लिया है। इस संबंध में जब भापजा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता और शिवप्रताप सिंह कोतवाल से वार्ता करते हुए कहा कि या तो दलाल से पैसा वापस कराए या फिर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए तो कोतवाल ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही गाली-गलौज किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे पहले भी कोतवाल अपने तानाशाही का परिचय देते हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यहार कर चुके है। उनके इस कार्यप्रणाली की शिकायत कई बार पुलिस अधीक्षक से की गई, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और कोतवाल की मनमानी जारी रहा।

इसलिए आज हम लोगों को उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना-प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ रहा है। उधर थाना में सत्तापक्ष के लोगों के धरना पर बैठने की सूचना मिलते ही सीओ महिपाल पाठक, एसडीएम भारत भार्गव और एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी वहां पहुंचे। अधिकारी धरनारत लोगों को समझाने की जिद्द पर अड़े, लेकिन नेता मानने को तैयार नहीं थे। इस पर अधिकारियों ने एसपी-डीएम से वार्ता कराई तो उन्होंने कार्रवाई के लिए एक-दो दिन का समय मांगा। इस पर नेताओं ने कहा कि बार-बार उच्चाधिकारी से कोतवाल की शिकायत करने पर उन्होंने एक-दो दिन का समय मांगा, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि जब तक कोतवाल को लाइन हाजिर नहीं किया जाता, तब तक हम लोग धरना समाप्त नहीं करेंगे।

धरना-प्रदर्शन में भापजा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, शिवप्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश अकेला, भाजपा मंडल महामंत्री नीरज पांडेय, सौरभ सिंह, संतोष कुशवााहा, दीनानाथ ठाकुर, नंदा राजभर, करणी सेना के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह बेदू, अभिजीत सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोचा जिला उपाध्यक्ष शिवजी गुप्ता, राजेश सिंह पप्पू, मेठ प्रधान दीनानाथ ठाकुर, राजनारायण तिवारी, महेंद्र यादव सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। एसडीएम भारत भार्गव ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद से वार्ता कर धरनारत भाजपा नेताओं को 48 घंटा में कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद दिन में 12 बजे शुरु हुआ धरना साढ़े घंटा बाद साढ़े छह बजे शाम को समाप्त हुआ।


—धरना पर बोले पूर्व जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंहभाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह ने कासिमाबाद थाने के घटनाक्रम पर आक्रोश जताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं संग एसएचओ कासिमाबाद का व्यवहार सरासर निंदनीय है। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस आम फरियादियों के साथ सम्मान के साथ पेश आए, लेकिन जब खुद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थानों पर बदसलूकी हो रही है तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आमजन के प्रति पुलिस का रवैया कैसा होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक