जायंट्स ऑफ सहेली ग्रुप ने जिला अस्पताल में चलाया जागरुकता अभियान

क्षय रोग से पीड़ित रोगियों को किये पुष्ट आहार वितरित जन जन को जगाना है टी वी को भगाना है-राधा सिंघल

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जायंट्स ऑफ सहेली ग्रुप ने बांगला जिला अस्पताल में क्षय रोग से पीड़ित रोगियों हेतु जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान क्षय रोग से पीड़ित रोगियों को पुष्ट आहार वितरित करते हुये टीवी के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्षा राधा सिंघल ने बताया कि हमारा ग्रुप हमेशा ऐसे योगदान कार्यों में आगे रहता हैं। वहीं ‘नेकी की दुकान’ के अध्यक्ष सौरभ जैन “रानू” ने कहा कि रोगियो को टीवी का पूरा इलाज और खानपान का विशेष ध्यान देने व हमेशा डॉक्टर के संपर्क में रहने की आवश्यकता है तभी टीवी मुक्त हो सकते हैं। कार्यक्रम में डा0 ए एस वशिष्ठ एवं डा0 प्रवीन कुमार भारती, प्रोजेक्ट कार्डिनेटर सीमा वार्ष्णेय और सौरभ जैन “रानू” आदि लोगों का विशेष योगदान रहा इस मौके पर नगर मंत्री अर्जुन वर्मा, शोभा बंसल आदि भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें