जहर खाने से युवती की मृत्यु, तीन के विरुद्ध तहरीर, जांच के बाद अन्य व्यक्ति गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर । नूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कन्हेडी के बेगराज सिंह पुत्र प्रेम सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री को जहर देकर मारने का शक हेमेंद्र पुत्र विजयपाल सिंह रविंद्र सिंह पुत्र किशोरी सिंह अनिल कुमार पुत्र दुष्यंत सिंह ग्राम कन्हेडी के ही इन तीनों लोगों पर है। जांच में इन तीनों को निर्दोष पाया गया। इसके साथ ही इसके साथ ही जांच में योगेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम नन्हेडी को दोषी पाया गया। जांच के आधार पर योगेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए योगेंद्र सिंह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मृतका बार-बार मुझ पर शादी करने का दबाव बना रही थी। मैंने जाती अलग-अलग होने की वजह से इस बात को स्वीकार नहीं किया। मैंने मृतक को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही और वह नहीं मानी। बार-बार कहती थी कि मैं जहर खाकर मर जाऊंगी नहीं तो मुझसे शादी करो। मैंने गुस्से में आकर कह दिया मर जा तब मुझे बाद में पता चला कि वह जहर स्वम ही खाकर मर गई है ।पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें