वृंदावन दर्शनार्थ को युवती की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

भास्कर समाचार सेवा

गेस्ट हाउस में नहाने के दौरान साथियों को अचेत अवस्था में मिली युवती

वृंदावन । नगर के परिक्रमा मार्ग स्थित एक गेस्टहाउस में मंगलवार की सुबह युवती की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के जिला सिवली से चार युवती और तीन युवक 23 दिसम्बर को वृंदावन दर्शनार्थ पहुंचे थे। सभी श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग स्थित शांति सदन गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे 28 वर्षीय अनामिका राय नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। जब काफी देर तक वह बाहर नही निकली तो साथ आई किरण,तारिका और अंजू ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा धक्का मारकर खोला, तो अनामिका अचेतावस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी। किसी अनहोनी की आशंका को देखते अनामिका के साथी तत्काल उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्राथमिक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जाता है, कि उक्त युवक युवती चार दिन से वृंदावन आए हुए थे। और बुधवार को इनका वापसी का रिजर्वेशन था। इससे पहले ही यह घटना घटित हो गई। मृतका अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद पर कार्यरत थी। पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वही संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक ने बताया कि आज मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बाहर से आई हुई युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के साथियों से पूछताछ की है और साथ ही युवती के पारिवारिक जनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें