मैनपुरी में आवासीय विद्यालय में छात्रा के साथ मारपीट

पीड़िता की बहन ने पहुंचाया जिला अस्पताल

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी – आवासीय विद्यालय के टीचर पर छात्रा के परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है। परिजनों ने छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला लालूपुरा स्थित आवासीय विद्यालय का है। जहां जनपद शाहजहांपुर की रहने वाली छात्रा मनप्रीत आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करती है। आरोप है कि छात्रा घर पर बात करना चाहती थी। जिसको लेकर शिक्षक देवेंद्र ने उसके साथ मारपीट की। छात्रा की बहन ने बताया कि छात्रा घर पर बात करना चाहती थी। उसे बात करने नहीं दी गई और उसके साथ मारपीट कर यह हालत कर दी गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस छात्रा को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां छात्रा का चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें