गीजर की गैस लीक होने से छात्रा की मौत, दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर, परिवार में मचा कोहराम

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। गीजर की गैस लीक होने से कक्षा-8 की छात्रा बाथरूम में बेहोश हो गई। दरवाजा तोड़कर उसको बाहर निकाला गया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बतादे कि दो दिन पूर्व जागृति विहार में गैस लीक होने से दुल्हन की भी मौत हो गई थी।

कोलकाता के हुगली निवासी शराफत अली जेवर बनाने के कारीगर है। उनकी सर्राफा बाजार में दुकान भी है। वे परिवार के साथ थाना देहलीगेट क्षेत्र के कोटला बाजार में रहते है। परिवार में पत्नी इस्मतारा के अलावा तीन बेटियां नर्गिस, समरीन और प्रवीण है। परिजनों ने बताया, सोमवार सुबह सबसे छोटी बेटी प्रवीण (15) स्नान करने के लिए बाथरूम में गई थी। आधा घंटा तक जब वह बाहर नहीं निकली तो इस्मतारा ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। इस्मतारा ने फिर पड़ोसियों को बताया। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो बाथरूम के अंदर छात्रा बेसुध अवस्था में पड़ी थी। परिजन उसको अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्रा की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में देहलीगेट थाने के प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल ने जानकारी से इंकार किया है।

सप्ताह भर में हो गई दादी-पौती की मौत
शराफत अली ने बताया, सप्ताह भर पहले ही मां की मौत हुई थी। वह परिवार के साथ कोलकाता गए थे। रविवार को ही वे परिवार के साथ मेरठ लौटे थे। प्रवीण को फैशन डिजाइनिंग का शौक था, जिसकी वह तैयारी भी कर रही थी। उन्होंने बताया, 19 मार्च को प्रवीण का बर्थ-डे था।