गोंडा : नया सवेरा योजना के तहत 10 ग्राम पंचायतों को किया बाल श्रम मुक्त घोषित

गोंडा। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से चलाई जा रही नया सवेरा योजना के अन्तर्गत जनपद गोंडा के 10 ग्राम पंचायत ब्लॉक कटरा बाजार के छह सर्वांगपुर, गंडाही, पूरे बहोरी, वीरपुर कटरा, चरेरा, रायपुर फकीर और ब्लॉक मनकापुर के चार बनकासिया, कुडासन, दतौली, मछली गांव को बाल श्रम मुक्त घोषित किया गया है। बाल श्रम मुक्त 10 ग्राम पंचायत के प्रधान को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा।

श्रम विभाग में छह पंजीकृत श्रमिक को भी योजना का स्वीकृति पत्र दिया जायेगा और श्रम विभाग की बाल श्रमिक विद्या योजना के तीन लाभार्थी बच्चो को भी स्वीकृति पत्र वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कटरा बाजार भवानी भीख शुक्ला ने बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभार्थी बच्चो और लाभार्थी श्रमिक से बात की और गाड़ी को रवाना किया।

इस अवसर पर जनपद गोंडा से श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन आशीष मिश्रा, प्रधान संघ के अध्यक्ष उमापति त्रिपाठी, टीआरपी चंद्रेश यादव, ग्राम प्रधान, बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभार्थी तीन बच्चे मधु, रचना तिवारी, सुहाना प्रवीन और लाभार्थी श्रमिक भी सम्मलित हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें