गोंडा : 16 थानेदार गए बदले, कईयों को मिली पदोन्नति

गोंडा। विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए 16 थानेदारों को बदलकर नयी जिम्मेदारी दी गई है और कई चैकी इंचार्ज को थाना प्रभारी बनाया गया है। कई थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कोतवाली नगर को छोड़कर सभी 16 थाना प्रभारी को बदल दिया है। कटरा बाजार के कोतवाल सुधीर कुमार सिंह को करनैलगंज कोतवाली भेजा गया है। वाचक पुलिस अधीक्षक समशेर बहादुर सिंह को परसपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रभारी यूपी 112 कमलाकांत त्रिपाठी को कोतवाली देहात में तैनाती मिली है। यहां पर तैनात मनोज कुमार पाठक को तरबगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। मीडिया सेल प्रभारी रहे मनोज कुमार राय को मनकापुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। मनकापुर कोतवाल रहें संजय कुमार गुप्ता को धानेपुर का प्रभारी बनाया गया है।

परसपुर के संदीप सिंह को छपिया का प्रभारी बनाया गया है। नवाबगंज के संतोष कुमार सिंह को सर्विलांस सेल भेजा गया है। तरबगंज के संतोष कुमार सरोज को विशेष जांच प्रकोष्ठ, मोतीगंज के अरविंद कुमार को प्रभारी एसजेपीयू, करनैलगंज कोतवाल प्रदीप सिंह को 112में भेजा गया है। महेन्द्र कुमार सिंह को खोड़ारे से अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी भेजा गया है। खरगूपुर के सदानंद पाण्डेय को डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया है।

इटियाथोक के अरूण कुमार द्विवेदी को प्रभारी मीडिया सेल बनाया गया है। अपराध निरीक्षक कोतवाली नगर सर्वेन्द्र नाथ यादव को अपराध शाखा में भेजा गया है। पीआरओ एसपी तेज प्रताप सिंह को नवाबगंज थाना, चन्द्रप्रताप सिंह बालपुर चैकी से वजीरगंज थानाध्यक्ष पद पर पदोन्नति दी गई है। उमरीगंज बेगमगंज के करूणाकर पाण्डेय को थानाध्यक्ष इटियाथोक भेजा गया है।

चैकी प्रभारी कुबेर तिवारी को पदोन्नति देकर थानाध्यक्ष खरगूपुर बनाया गया है। मदनलाल गौतम को पदोन्नति से कौडि़या का थाना इंचार्ज, प्रबोध कुमार को मोतीगंज भेजा गया है। सुरेश कुमार वर्मा को कटरा बाजार से थानाध्यक्ष खोड़ारे भेजा गया है। मुकेश पाण्डेय को मसकनवा से उमरीबेगमगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। चितवन कुमार को छपिया से थानाध्यक्ष कटरा बाजार बनाया गया है। वजीरगंज एसओ राकेश सिंह को मीडिया सेल और धानेपुर के शेषमणि को पुलिस लाइन भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें