गोंडा : बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान

गोंडा। पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में बाल भिक्षावृत्ति बाल श्रम जागरूकता उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उक्त क्रम में बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक एवम अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में विशेष किशोर पुलिस इकाई श्रम विभाग चाइल्ड लाइन द्वारा बाल भिक्षावृत्तिध्बाल श्रम जागरुकता की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया गया

जिसमें जनपद गोण्डा के वज़ीरगंज बाजार में भिक्षा वृत्ति करते हुए तीन बच्चे मिले जिनको पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर अग्रिम कार्यवाही के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस अभियान में एसजेपीयू टीम प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेंद्रकुमार महिला आरक्षी बबिता सिंह चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें