गोंडा : बृजभूषण शरण ने नहीं किया कुश्ती टूर्नामेंट का उद्घादन

नवाबगंज, गोंडा। शनिवार को ओपेन कुश्ती का नेशनल लेवल टूर्नामेंट नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुआ । इसका उद्घाटन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को करना था लेकिन उन्होंने नहीं किया, कुश्ती संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उनके बेटे करण भूषण सिंह तथा बलरामपुर भाजपा विधायक पलटू राम ने शुभारंभ किया। इनॉगरेशन के दौरान वह मौजूद भी नहीं रहे। कुछ देर बाद आए और मंच पर बैठ गए। खिलाड़ियों से भी मुलाकात नहीं की। तीन दिवसीय यह टूर्नामेंट बृजभूषण सिंह के नंदनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुआ है।

खिलाड़ियों से भी मुलाकात नहीं की, सिर्फ मंच पर बैठे रहे, बोले.22 को बैठक में शामिल होऊंगा

संक्षिप्त मुलाकात दौरान बृजभूषण सिंह से बात के दौरान। जब उनसे पूछा कि क्या वह 22 फरवरी को अयोध्या में होने वाली डब्लूएफआई की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा. हां, मैं बैठक में शामिल होऊंगा। दरअसल, इससे पहले यह खबर आई थी कि जांच पूरी नहीं होने तक वह फेडरेशन की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

कुश्ती फेडरेशन की बैठक 22 जनवरी को अयोध्या में होनी है। इससे कुश्ती संघ के देशभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।पहले दिन कुल दस भार वर्ग में कुल 350 पहेलवान भाग ले रहे सभी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं वहीं दर्शक तालियां बजाते नजर आते दिखे पहले दिन दर्शकों की संख्या कम दिखी पर मीडिया कर्मियों का भीड़ नये और ताजा खबर के लिए लालायित दिखे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें