गोंडा : सड़क दुर्घटनाओं का विवरण आईरैड एप में होगा दर्ज

गोंडा। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एन आई सी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार के निर्देशन में जिला रोलआउट मैनेजर फैसल फत्ताह के द्वारा आईरैड एप पर सड़क दुर्घटनाओं से सम्बन्धित तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया। , डेमो एप के माध्यम से दुर्घटना से सम्बन्धित सम्पूर्ण डेटा की प्रविष्टि कर के दिखाया गया तथा अधिकारियों को पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त ऑनलाइन अनुरोध के उपरान्त त्रुटिरहित शत प्रतिशत डेटा फीड किये जाने के लिए सुझाव दिया गया।

चार विभाग क्रमशः पुलिस,परिवहन, स्वास्थ्य,पीडब्ल्यूडी को दर्ज करनी होगी सूचना

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विकसित एप का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के कारण का पता लगाकर उसके रोकथाम के लिए सम्बन्धित विभाग द्वारा आवश्यक सुधार किये जायेंगे। वर्तमान में पुलिस विभाग, परिवहन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुर्घटनाओं से सम्बन्धित सूचना दर्ज की जा रही है जिसमे पीडब्ल्यूडी को प्रशिक्षण प्रदान कराकर वांक्षित सूचना एप के माध्यम से भरे जाने के निर्देशित किया है। प्रशिक्षण में लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड 1 तथा निर्माण खण्ड 2 के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा अन्य विभागीय कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें