गोण्डा: डीएम ने ऑयल कंपनी के रिटेल आउटलेट स्थापना के संबंध में की समीक्षा बैठक

गोण्डा। जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में ऑयल कंपनी के रिटेल आउटलेट की स्थापना के संबंध में एन0ओ0सी0 के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन अधिकारी के स्तर पर ऑयल कंपनी के रिटेल आउटलेट की स्थापना के संबंध में एन0ओ0सी0 के प्रकरण लंबित है।

वह नियमानुसार कार्यवाही करते हुए लंबित प्रकरण का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी अधिकारी के स्तर पर ऑयल कंपनी के रिटेल आउटलेट की स्थापना के संबंध में एन0ओ0सी0 से संबंधित प्रकरण लंबित न रहे।

बैठक में उन्होंने तहसीलवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने अपने स्तर पर लंबित प्रकार की समय से जांच करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर सभी प्रकार का निस्तारण समय से कर दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गोण्डा लक्ष्मीकांत गौतम, एई विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें