
डीएम ने सेेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण टिप्स व निर्देश
निष्पक्ष निर्वाचन व कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से पेश आने के निर्देश
गोंडा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने विधानसभा निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, वाहन व्यवस्था, ईवीएम व लेखन सामग्री आदि उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे किए जा रहे प्रबंधों को देखने के लिए टामसन इंटर कालेज पहुंचकर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाएं ताकि शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान कोई दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान डीएम ने टामसन में विधानसभावार बनाए गए आरओ काउन्टर एवं एलबीएस विज्ञान संकाय में बनाए ड्यूटी काउन्टर पर जाकर तैयारियों को देखा।
इसके बाद जिलाधिकारी ने एलबीएस विज्ञान संकाय परिसर में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत नियुक्त सभी 197 सेक्टर व 29 जोनल मजिस्ट्रेटों को पोलिंग पार्टी की रवानगी से लेकर मतदान समाप्ति तक क्या और कैसे करना है, आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी तथा मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्र्ेट्स को विस्तार उनके दायित्वों के बारे में बताया।
जिलाधिकारी ने बताया कि 27 फरवरी को पांचवें चरण में जनपद में मतदान होना है। मतदान का समय सुबह 07 बजे से सायं 06 बजे तक है तथा मतदान शुरू होने पूर्व होने वाली मॉक पोल की प्रक्रिया समस्त बूथों पर सुबह 06 बजे से 07 बजे के अन्दर हर हाल पूर्ण करा ली जायेगी। उन्होंने सभी सेेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए कि भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों आदि की वीडियोग्राफी कराते रहेंगे जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर वीडियो फुटेज के सहयोग से कार्यवाही कराई जा सके।
मतदान के दिन मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदान अभिकर्ता (एजेंट), मीडिया के प्रतिनिधि या किसी भी प्रत्याशी को मोबाइल लेकर जाने पर पूरी तरह से प्र्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी एजेंट अथवा मीडयाकर्मी या मतदाता द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर की कोई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं की जाएगी। सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्र के बाहर सुरक्षा का कार्य देखेंगे तथा मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेगें। यदि कोई भी मतदान एजेंट मना करने के बाद भी मोबाइल का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा तो तत्काल उसे अभिकर्ता से हटा दिया जाएगा और यथा आवश्यकता कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने सेेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट्स को यह भी निर्देश दिए कि मॉक पोल समय से शुरू हो ताकि 07 बजे से वास्तविक मतदान का कार्य प्रारम्भ हो सके। इसके अलावा सभी सेेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद वे सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमणशील रहेंगें। इस दौरान सीडीओ, सीआरओ, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एक्सईएन पीडब्लूडी, डीएसओ सहित अन्य संबन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।