गोंडा : कनेक्शन न लेने पर बिजली विभाग ने हाईमास्ट की आपूर्ति रोकी

गोंडा। 72 लाख रूपये की लागत से लगाया गया 12 हाई मास्ट लाइट का एक साल बाद बंद हो गया। कारण बिजली कनेक्षन नहीं लिया गया। अब षाम ढलते नगर पंचायत क्षेत्र में अब अंधेरा रहेगा। क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने जनवरी 2023 में स्थानीय नगर पंचायत में हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया।

जो एक वर्ष तक बिना कनेक्शन के जलता रहा।उक्त 12 हाई मास्ट के लिए विभाग द्वारा लगभग तीन लाख नौ हजार छः सौ रूपये का इस्टीमेट बनाकर नगर पंचायत को पूर्व में ही भेजा गया जिसमें प्रति माह प्रत्येक हाई मास्ट के विद्युत बिल का खर्चा लगभग 25800 रूपये है लेकिन जिसका अब तक भुगतान नहीं किया गया।

बस स्टॉप,पुरानी बाजार,मस्जिदिया चौराहा, हनुमानगढ़ी चौराहा, भगवानदीन पुरवा चौराहा,पटखौली तिराहा सहित दर्जन भर लाइटें नगर पंचायत क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाई गई थी।विद्युत विभाग एक वर्ष तक नगर पंचायत द्वारा पैसे का भुगतान करने का इंतजार करता रहा,लेकिन भुगतान नहीं हुआ।खरगूपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता संतोष सिंह ने बताया कि हाई मास्ट लाइट का विद्युत कनेक्शन न लेने से इसका आपूर्ति बंद कर दिया गया है, भुगतान होने के बाद कनेक्शन जोड़ा जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें