गोंडा: युवती की जमीनी विवाद मे चचेरे भाई ने गला रेत कर की हत्या


गोंडा।भूमि एवं सम्पत्ति सम्बन्धित विवाद को लेकर चचेरे भाई व चाचा ने रात्रि मे सोते वक्त छत से खींचकर 21 वर्षीय युवती की गला रेत हत्या कर शव फेका घर के सामने सूचना पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक डाग स्क्वायड टीम मामले की जांच मे जुटी हुई है पिता के तहरीर पर दो लोगो को हिरासत मे लेकर पुलिस पुछ.ताछ कर रही है।

धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसीरामपुरवा में सोमवार की रात घर के छत पर शो रही राजेश शुक्ला की बेटी श्वेता शुक्ला 21 अविवाहित को आधी रात के बाद हमलावर उसे छत से खींच ले गए और कमरे में ले जाकर उसका गला रेत डाला। हत्या के बाद युवती का शव उसके दरवाजे को सामने फेंक कर फरार हो गए।जिसकी सूचना मृतका के पिता राजेश शुक्ल ने रात्रि के तीन बजे पुलिस को दी सूचना मिलते ही धानेपुर पुलिस सहित जिले से फोरेंसिक व डाग स्क्वायड टीम पहुंचकर जांच शुरू करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चले की नगर पंचायत धानेपुर के तुलसीराम पुरवा के रहने वाले राजेश शुक्ला गाँव के पुस्तैनी घर में अपनी तीसरी पत्नी किरन शुक्लाए दूसरी पत्नी की लड़की स्वेता व किरन से एक बेटी एक बेटा है जो इस समय छुट्टी मनाने अपने ननिहाल गए है।

ये सभी इसी घर में निवास करते हैं। राजेश का बड़ा भाई सन्तोष शुक्ला गाँव से कुछ ही दूरी पर गोंडा उतरौला रोड पर हनुमान नगर में स्थित अपने मकान में परिवार सहित रहते हैं तथा छोटा भाई वीरेंद्र शुक्ला उर्फ़ नन्हू मुजेहना ब्लॉक के निकट पिता के साथ पुराने घर में रहता है।तुलसीराम पुरवा के जिस मकान में राजेश का परिवार रहता है उसी के बंटवारे को लेकर तीनो में विवाद चल रहा था घटना से एक दिन पूर्व घर के पिछले हिस्से में दरवाजा लगाने के लिए दीवाल तोड़ी गयी थी। बीती रात उसी हिस्से में राजेश की बड़ी लड़की जिसका नाम स्वेता शुक्ला है उसकी गला रेत कर हत्या की गयी है।

राजेश शुक्ला ने अपने भाई व भतीजे पर भूमि व सम्पति सम्बन्धित विवाद को लेकर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय पश्चिमी ने बताया है की जांच में फोरेंसिक व डाग स्क्वायड टीम को कुछ साक्ष्य मिले है मृतका युवती की लिखित तहरीर देकर भाई व भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछ.ताछ की जा रही है जल्द ही हत्या का पर्दाफाश कर असल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें