गोंडा : पुलिस से नहीं मिला न्याय तो बिधवा महिला ने डीआईजी से लगाई मदद की गुहार

इटियाथोक, गोंडा। थाना क्षेत्र के धन्नीपुर बनकटवा गाँव की रहने वाली माया पत्नी स्वर्गीय राम मूरत ने डीआईजी देवी पाटन मण्डल को शिकायती पत्र दे कर जानमाल की सुरक्षा सहित विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में बताया है की गाँव के ही सन्तोष, लाल बहादुर पुत्र पाटेश्वरी प्रसाद तथा संजय, अरविन्द पुत्रगण विशुनदत्त ने प्रार्थिनी की जमीन पर कब्जा करने की नियत से एक मार्च के उपद्रव कर जान से मार देने की धमकी व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए घर चढ़ कर महिलाओं और बच्चों की लाठी डंडो से पिटाई की थी जिसकी शिकायत इटियाथोक पुलिस से की गयी

किन्तु विपक्षियों पर किसी प्रकार कार्रवाई नही हुयी, बढ़े मनोबल के साथ पुनः सात मार्च को विपक्षियों ने माया देवी के लड़के सुनील को घर चढ़ कर लाठी डंडो से पिटाई की है जिसमे सुनील को गम्भीर चोटें आई है, दंगाइयों ने महिला को भी जान से मार देने की धमकी दी है। महिला ने बताया है की किसी तरह वो बच बचा कर शिकायत करने पहुंची है, विपक्षी गाढाबन्दी किये बैठे रहते हैं घर से निकलना तक दूभर कर दिया है। पीड़िता ने डीआईजी देवी पाटन मण्डल को शिकायती पत्र दे कर जानमाल की सुरक्षा सहित आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें