गोंडा : राज्य अध्यापक पुरस्कार की लाइन में 19 गुरूजनों को पुलिस रिपोर्ट की दरकार

गोंडा। बढिया चरित्र, शैक्षिक उपलब्धियां, स्थानीय क्षेत्र में छवि, सामाजिक सहभागिता ,उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षको को 2021 में राज्य पुुरस्कार के लिए चुना जाना है जिसके लिए उनके खिलापफ लंबित आपराधिक,प्रशासनिक, विधिक वाद की रिपोर्ट गुरूजनों के थानों से मांगी गयी है। इसके लिए बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने एसपी को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है। पुलिस रिपोर्ट के बाद यह सूची निदेशक बेशिक शिक्षा को एक सप्ताह में भेज दी जाएगी।

राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021,बीएसए ने लिखा एसपी को पत्र

विकास खंड नबाबगंज के सुनीत मित्र पांडेय, कटराबाजार से संदीप कुमार मौर्य, दिनेश बाबू, कर्नलगंज ससे संतोष कुमार, छपिया से अजीत कुमार सिह, महेश चंद्र, झंझरी से डा उमा सिंह, अशोक कुमार पांडेय, नगर क्षेत्र सुरेंद्र कुमार मिश्र, विवेक पाठक, पंडरी कृपाल से गोपाल जी श्रीवास्तव, बभनजोत से दिनेश कुमार, बेलसर में बृजश्याम सिह , राखाराम, मुजेहना में बृजेंद्र कुमार सिंह, अर्चना सिंह, रूपईडीह से धर्मेेेेेेद्र कुमार तिवारी, वजीरगंज से सुनील कुमार ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इनके चरित्र का सत्यापन संबधित थानेदार को करना है, थाने की रिपोर्ट के बाद इनका नाम निदेश परिषदीय शिक्षा को भेजा जाएगा। बीएसए ने बताया कि एक सप्ताह में यह रिपोर्ट मांगी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें