
गोंडा। मध्यान भोजन योजना के तहत जनपद स्तर पर रसोइया पाक कला का आयोजन नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय महाराजगंज में रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़गांव नगर क्षेत्र गोंडा की रसोइया कमर जहाए द्वितीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय छावनी सरकार की रसोइया रामा देवी एवं तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय गोकुला नवाबगंज की रसोइया मीरा देवी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन कंपोजिट विद्यालय रामनगर तरहर पांडे पुरवा के प्रधानाध्यापक अफसर हसन ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के मुखिया बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह पूरे दिन उपस्थित रहे और उनके नेतृत्व में वक्त पाक कला का आयोजन सफल हुआ।
निर्णायक समिति में फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा के प्रधानाचार्य अरुण कुमार तिवारीए सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय गोंडा के गृह विज्ञान की प्रवक्ता सविता मिश्राए जिला महिला अस्पताल गोंडा डाॅण् रश्मि सिंहए अभिहीत अधिकारी खाद सुरक्षा विभाग व मेल्टिंग मोमेंट्स रेस्टोरेंट के चीफ कुक शिब्बू थे।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह एवं विनोद जयसवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों से आये गुरुजनों की उपस्थिति रही।