गोंडा: पीआइसीयू वार्ड ठंडक में बच्चों के लिए बना संजीवनी केंद्र

गोंडा। जिला अस्पताल चाइल्ड वार्ड में पीआइसीयू वार्ड में ठंडक से प्रभावित नवजात व निमोनिया से ग्रसित बच्चों के लिए पुख्ता इंतजाम हैं, आक्सीजन व भाप देने की व्यवस्था है, डाॅ आफताब आलम बतातें है कि औसत दस नवजात बच्चों के मामले आते हैं यहां पर आने वाले गरीब मां बाप होते है, वे बाहर निजी क्लीनिक में पैसा देने में समर्थ नहीं होते। पीआइसीयू वार्ड बच्चों के लिए बहुत मुफीद साबित हो रहा है।

यहां पर संगीता , कुलदीप वेटीलेटर सहायक,य अरूण , श्वेता व शालिनी वार्ड में कार्यरत हैं। यहां आये तेलयानी पाठक निवासी राकेश पाठक ने बताया कि उनका नाती एक माह का था ठंड लग गयी उसे यहां पर भर्ती कराया ठीक हो गया। बारह बीस हजार रूपये खर्च होते लेकिन जिला अस्पताल में बच्चों की व्यवस्था बहुत संतोष जनक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें