गोण्डा : गुरु जी की घंटों राह तकते स्कूली छात्र, बच्चों का भविष्य हो रहा चौपट

इटियाथोक, गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेलवा बहुता में अध्यापक बहुत देर से आते है विद्यालय के छात्रों को घण्टो इंतजार करना पड़ता है जिससे बच्चों का पठन पाठन चौपट हो रहा है,बताते चले के जहां एक तरफ सरकार परिषदीय विद्यालय की व्यवस्था सुधारने व सभी व्यवस्थित करने का फरमान जारी का आदेश किए वही दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय बेलवा बहुता शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक की हाल खराब है।

विद्यालय में न तो बच्चों को बैठने का समुचित व्यवस्था है और न ही ठीक ढंग से पढ़ाई हो रही है बेलवा निवासी बृजेश शुक्ला, राम औतार ,राम खेलावन,जमुना सरिता देवी ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई ठीक से नही हो रही है ,बैठने की व्यवस्था ठीक नही है ,मिड डे मील सही से नही बन रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित है । खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराके वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें