गोंडा : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ललिता सभागार में सेमिनार हुआ संपन्न

गोंडा। सोमवार को सतत विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भविष्य तलाशने की आवश्यकता है उक्त बातें श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे ने कही।कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए मुख्य नियंता डॉ जितेंद्र सिंह ने देश के विकास में वैज्ञानिक चिंतन के महत्व को आवश्यक बताया वहीं प्रथम सेमिनार के प्रथम सत्र में अपने विचार व्यक्त करते हुए गणित विभागाध्यक्ष डॉ संजय पांडे ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास में विज्ञान के सभी विषयों का एकत्रित होना महत्वपूर्ण एवं सतत विकास के लिए आवश्यक बताया, वनस्पति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेखा शर्मा ने अपने वक्तव्य में सर सी वी रमन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए आजादी की लड़ाई में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान पर भी प्रकाश डाला भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष श्रीवास्तव ने रमन प्रभाव की व्याख्या करते हुए भौतिक विज्ञान में भविष्य तलाशने की अपार संभावना पर बल दिया।हिंदी शोध संस्थान के निदेशक डॉ शैलेंद्र मिश्र ने कहा विश्व कल्याण के लिए भारतीय वैज्ञानिक चिंतन ही सर्वोपरि है वही शिक्षाशास्त्र के विभागाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा विज्ञान का प्रयोग सिर्फ मानवता के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए प्रथम सत्र के समापन का धन्यवाद ज्ञापन आइ ण्क्यू ण्ए ण्सीण् प्रभारी ने किया ।द्वितीय सत्र में जंतु विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शिशिर त्रिपाठी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदूषण को कम करने के लिए बायोडिग्रेडेबल उत्पादों प्रयोग पर बल दिया वही ठण्म्क विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर चमन कौर ने प्राकृतिक संसाधनों के चक्रीकरण को पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी बताया।

उक्त सेमिनार में गणित ,भौतिकी, रसायन विज्ञान ,जंतु विज्ञान ,वनस्पति विज्ञान के परास्नातक 157 छात्र.छात्राओं ने प्रतिभागिता की जिन्हें महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा । सेमिनार में वैभव टंडन, शिवानी तिवारी ,प्रज्ञा तिवारी ,दीपांशी श्रीवास्तव ,हर्षिता पांडे, रामबाबू यादव, विनय कुमार ,साक्षी शुक्ला ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विज्ञान के विभिन्न विषयों पर अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया ।सफल मंच संचालन गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनीष शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ एस के श्रीवास्तव ने किया। सेमिनार में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह, डॉ दिलीप शुक्ला, डॉ डी एन  पांडे ,डॉ संजय वर्मा, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ विनय पांडे ,अवनीश, अंकित मौर्य , डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण मोहन ,नम्रता, अनुराधा ,अभय द्विवेदी का सहयोग सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट