गोण्डा: शिक्षकों की कई समस्याओं को लेकर सांसद से मिले शिक्षक नेता

गोण्डा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोण्डा का 100 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष आनद कुमार त्रिपाठी और मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को विश्नोहरपुर आवास पर मिला और शिक्षकों की समस्याओ का 16 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्या के निस्तारण कराने की मांग की है।

शिक्षको की मांग इस प्रकार है

2022-23 में निःशुल्क किताबों का वितरण अब तक नहीं हो पाया है पूरी संख्या में किताबों की आपूर्ती अविलम्ब कराने की मांग की गई है। कई सालो से प्रोनन्ति नहीं होने के कारण वारिष्ठता सूची जारी करने रिक्त पदो को प्रोनन्ति से भरने की मांग शिक्षको द्वारा की गई है। सत्यापन के अभाव शिक्षको के बाधित वेतन को निर्गत करने की मांग। 800 शिक्षकों के जी पी एफ में जमा धनराशि सार्वजनिक करने और जी पी एफ की पासबुक शिक्षकों को दिलाने और विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर डालने की मांग की है।

2004 के बाद से शिक्षकों को प्रोनन्ति वेतनमान नहीं दिया गया है शिक्षको की मांग है कि 2005 से 2022 तक के सभी पात्र शिक्षको को प्रोनन्ति वेतनमान दिलाये जाने की मांग की गई है। अवकाश अवधि में कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिलाये जाने की मांग प्रतिनिधि मंडल के शिक्षकों द्वारा की गई है।

चाइल्ड केयर लीव में व्याप्त अनियमितता, शिक्षको और बी एस ए आफिस में कार्यरत जिम्मेदारो के लिये सिटीजन चार्टर लागू करने, शिक्षको को विद्यालयों में अपने खर्चे से विद्युत् कनेक्शन कराने के लिये मजबूर करना और फिर उस पैसे का विभाग से भुगतान न होने की समस्या का समाधान कराने की मांग शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा करते हुए मुझसे प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक इंद्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रकाश तिवारी,वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, नन्द कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, जगन्नाथ सिंह, राजमगल पाण्डेय, ऋषि तिवारी, नागेंद्र पाण्डेय आदि उपस्थित थे। जिम्मेदार अधिकारियो से मेरा अनुरोध है कि इसका संज्ञान ले, समस्या का त्वरित गति से समाधान करे। ये समस्या पूरे प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों की है इसलिए मैने इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को प्रभावी कार्यवाही के लिये प्रेषित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें