गोंडा : नेपाल से तीन युवा नंगे पांव पैदल चलकर अयोध्या के लिए निकले

गोंडा। श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की ऐसी लागी लगन की पड़ोसी देश नेपाल भगवान बुद्ध की जन्म स्थली कपिल वस्तु भिलमी के तीन युवा नंगे पाव प्राण प्रतिष्ठा में सम्मलित होने पैदल ही अयोध्याधाम निकल पड़े तीन युवाओ का मसकनवां कस्बे के व्यापारियो ने स्वागत कर अयोध्या धाम के लिए विदा किया है। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां प्रदेश सहित पूरे देश में चर्चा और उल्लास का माहौल है।

वही पड़ोसी देश नेपाल में बेहद उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। सज्जन मौर्या,पल्टू मौर्या,अनंतराम गुप्ता अपने घर गांव के शिव मन्दिर से बुधवार को दिन के ग्यारह बजे श्रीराम के नाम का जैकारा करते पैदल ही निकल पड़े सिद्धार्थनगर के इटवा में रात विश्राम कर बृहस्पतिवार भोर में तीन बजे निकलकर डुमरियागंज,भवानीगंज,चन्द्र दीप घाट,गौरा.चौकी होते हुए बृहस्पतिवार देर शाम 90 किलोमीटर चलकर मसकनवां कस्बे में पहुंचे तो मसकनवां कस्बे वासियो ने युवा तीनो राम भक्तो का जोरदार स्वागत कर जलपान कराने के उपरांत हनुमान मंदिर राज फार्म पर भोजन व विश्राम के बाद शुक्रवार को शेष बचे 33 किलोमीटर दूर अयोध्याधाम के लिए लोगो से विदा लेकर निकले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें