गोंड़ा: छुट्टा जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने स्कूल में बंद किए गोवंश

करनैलगंज,गोंड़ा। ग्रामीणों ने छुट्टा जानवरों से परेशान होकर उन्हें विद्यालय परिसर में बंद कर दिया। मामला विकासखंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पांडेयचौरा से जुड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार विकास विभाग व तहसील के अधिकारी ग्राम पंचायत पांडेयचौरा पहुंचे।

जहां ग्रामीणों की मदद से सड़क सहित क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़वा कर पांच पशुओं को प्राथमिक विद्यालय संगम वैश्य पुरवा के परिसर में छोड़कर बाहर से ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया अधिकारियों ने कहा था कि रविवार को सभी पशुओं को वाहन द्वारा गौशाला पहुंचाया जाएगा।

मगर तीन दिन बीटने को हैं कोई हाल पूछने भी नहीं पहुंचा है। जिससे बेसहारा पशु भूख प्यास से तड़प रहे हैं। यही नहीं विद्यालय परिसर में खुले पशुओं के होने की वजह से प्राथमिक विद्यालय संगम वैश्य पुरवा में शिक्षकों के साथ बच्चों का प्रवेश नहीं हो सका। जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए। तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। फिर भी यदि ऐसा है तो पशुओं को गौशाला पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें