गोण्डा : पेंशन व भत्ता के लिए प्रयासरत हूं: अजय

गोण्डा। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, बुजुर्ग अधिवक्ताओं को पेंशन व जूनियर अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन भत्ताष् जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए, सतत् प्रयत्नशील रहुँगा और उपरोक्त समस्याओं के निदान के लिये सरकार पर लगातार अपने तरफ से दबाव बनाने के लि, बार कौसिल के तरफ से गम्भीर प्रयास का पूर्ण अश्वासन आप सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को देना चाहता हूँ। उक्त विचार बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी कक्ष में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य अजय कुमार शुक्ल ने व्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचन्द्र त्रिपाठी एवं बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार यादव ने किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक श्री शुक्ला ने गोण्डा मुख्यालय पर सिविल न्यायालय परिसर व कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण करके अधिवक्ताओं की कुशलक्षेम व समस्याओं की जानकारी की और बाद में पुस्तकालय कक्ष में उनका स्वागत कार्यक्रम किया गया। स्वागत कार्यक्रम में फौजदारी बार एसोसिशन गोण्डा के अध्यक्ष रवि प्रकाश पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष राम कृपाल शुक्ल, विन्देश्वरी प्रसाद दूबे, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, गौरी शंकर चतुर्वेदी, कृष्ण मुरारी मिश्र, नीरज श्रीवास्तव, ऋतुराज शुक्ल, मनोज कुमार सिंह, अरूण कुमार शुक्ल, आलोक कुमार मिश्र, वीरेन्द्र विक्रम सिंह, बब्लू, नन्द गोपाल शुक्ल, मो. उमर, राकेश कुमार शर्मा, राधेश्याम पाण्डेय, रवि प्रताप शुक्ल, विमल कुमार वर्मा , अमन द्विवेदी, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह , राकेश कुमार दूबे, डॉ. राजेश कुमार मिश्र, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, सावन कुमार वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, संतोषी लाल तिवारी आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें