गोंडा: जागरुकता अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

इटियाथोक, गोंडा। इटियाथोक पुलिस ने शासन की प्राथमिकता के अनुरूप आम लोगों को साइबर अपराध से बचाव के लिए प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय के नेतृत्व में साइबर नोडल उ.नि. धर्मराज शर्मा एवं प्रशिक्षित कर्मियों कांस्टेबल सत्यव्रत यादव महिला कांस्टेबल आरती सिंह कांस्टेबल आशी मिश्रा के द्वारा इटियाथोक कस्बे मैं सेमीनार आयोजित किया गया और पंपलेट, पोस्टर का प्रयोग साइबर अपराध की रोकथाम के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल एवं टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे मैं जानकारी देते हुए साइबर जागरूकता दिवस भी मनाया गया।

साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्डध्डेविड कार्डध्क्रेडित, ओलेक्स फ्राड, वालेटध्यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्कध्हेल्पलाइन नम्बरध्वेबसाइड पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है।

इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं व आमजनमानस को साइबर महिला अपराध के प्रति जागरूक कराना था जिससे साइबर अपराध सम्बन्धी जागरूकता का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा सके छात्र छात्राओं और नागरिकों को साइबर ठगी से बचाया जा सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें